My India

स्वच्छ गंगा मिशन ने 2,000 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं को दी मंजूरी

Rate this post

Clean-Gangaभारत भूमि पर कई नदियाँ अपनी लंबाई और चौड़ाई में बहती हैं, इन्हीं में से एक नदी है गंगा, जो अपने पर्यावरणीय, आर्थिक और सांस्कृतिक महत्व से काफी महत्वपूर्ण है। गंगा हिमालय के गंगोत्री ग्लेशियर से निकलती है और भारत के उत्तरी और पूर्वी भागों में 2500 किलो मीटर से अधिक लंबे मैदानी क्षेत्र को अपना आर्शीवाद देते हुए बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है। गंगा भारत की 26 प्रतिशत भूमि, 30 प्रतिशत जल संसाधनों और 40 प्रतिशत जनसंख्या के लिए जीवन दायिनी है।

आर्थिक मूल्य होने के अलावा, गंगा भारत की सबसे पवित्र नदियों में से एक है तथा इसका सांस्कृतिक और अध्यात्मिक महत्व इसकी सीमाओँ से दूर भी उतना ही है जितना पास में है। भारत की जीवन रेखा कही जाने वाली गंगा नदी भारत के 11 राज्यों की लगभग 40 प्रतिशत जनसंख्या को पानी उपलब्ध करवाती है, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस नदी को दुनिया की 5 वीं सबसे दूषित नदी घोषित किया गया है।

गंगा में होने वाला प्रदूषण कोई नई बात नहीं है, इसको दूषित करने में दशकों से चली आ रही एक पुरानी और निरंतर प्रक्रिया का हाथ है। आज यह नदी मानव अपशिष्ट और औद्योगिक प्रदूषकों के साथ गंभीर रूप से प्रदूषण का शिकार है, जो मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा उत्पन्न कर रही है। वास्तव में, गंगा का 600 किलोमीटर से अधिक लंबा क्षेत्र अनिवार्य परिस्थितिक रूप में मृत पाया गया।

नमामि गंगे कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नदी को बचाने के लिए शीघ्र ही कार्यवाई करने की जरूरत को महसूस करते हुए नदी की सफाई करने और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को जताया। इसके तहत उन्होंने जुलाई 2014 के बजट में नमामि गंगे परियोजना की पुष्टि की। सरकार द्वारा चलाया गया “नमामि गंगे कार्यक्रम” एक एकीकृत संरक्षण मिशन है। जून 2014 में केन्द्र सरकार द्वारा “फ्लैगशिप प्रोग्राम” के रूप में 2000 करोड़ रूपये के बजट के साथ इस परियोजना को मंजूरी दे दी गई। गंगा और इसकी सहायक नदियों को व्यापक स्तर पर साफ करना इस परियोजना का मुख्य लक्ष्य है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित प्रयासों के माध्यम से राष्ट्रीय नदी गंगा के प्रदूषण में प्रभावी कमी, संरक्षण और कायाकल्प करना शामिल हैः

अगस्त 2017 में इसकी स्थिति

गंगा की सफाई और कायाकल्प को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ गंगा मिशन के तहत बिहार, पश्चिमी बंगाल और उत्तर प्रदेश में लगभग 2033 करोड़ रूपये लागत की 10 परियोजनाओँ को मंजूरी दी गई है। स्वच्छ गंगा के राष्ट्रीय मिशन की 5 वीं कार्यकारी समिति की बैठक में निम्नलिखित परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है-

स्वीकृत परियोजनाओं का विवरण

एक स्थाई समिति ने जल संसाधन पर अत्यंत चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि गंगा परियोजना के तहत अब तक केवल चार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की परियोनाएं शुरू की गईं हैं, ऐसा लगता है कि दिसंबर 2020 तक गंगा सफाई के लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सकता है।

Exit mobile version