My India

हैदराबादी मटन दम बिरयानी रेसिपी

Rate this post
 हैदराबादी मटन दम बिरयानी

हैदराबादी मटन दम बिरयानी

मैं एक बात आप से बताना चाहती हूँ कि मैं जब भी हैदराबाद जाती हूँ, तो हैदराबाद की मशहूर बिरयानी का आनंद जरूर लेती हूँ। इसका स्वाद बहुत ही अद्भुत और मसालेदार होता है और इसको खाने के बाद मुझे काफी संतुष्टी का भाव महसूस होता है। हैदराबादी दम बिरयानी को (ढक्कन से ढक-कर) कम आँच पर पकाया जाता है, जो बिरयानी के स्वाद को बढ़ाने का कार्य करता है और जब आप हैदराबादी दम बिरयानी को अच्छी तरह से पक जाने के बाद, इसका ढक्कन खोलेगें, तो इसकी मनमोहक खुशबू का अनुभव करके इसे खाने से आप अपने आप को रोक नहीं पाएंगें। तो आप इस रेसिपी का उपयोग करें और मुँह में पानी लाने वाले इस व्यंजन को तैयार करने का प्रयास करें। मैंने इस बिरयानी में मटन का प्रयोग किया है, इसलिए इसे हैदराबादी मटन दम बिरयानी कहते हैं। आप इस बिरयानी का शाकाहारी रायते के साथ भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

आवश्यक सामग्री –

बनाने की विधि –

 

Exit mobile version