बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री दीया मिर्जा का जन्म 9 दिसंबर 1981 को आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में हुआ। दीया मिर्जा मॉडल की जगह एक बॉलीवुड अभिनेत्री के रूप में पहचानी जाती हैं। दीया मिर्जा वर्ष 2000 की मिसएशिया पैसिफिक थीं और वर्ष 2000 में मिसइंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट की द्वितीय विजेता रहीं थी।

अभिनेत्री दीया मिर्जा के पिता फ्रैंक हैंडरिक एक जर्मन इंटीरियर डिजाइनर थे और उनकी माँ दीपा मिर्जा एक बंगाली थीं। जब दीया मिर्जा छः वर्ष की थीं, तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे। जब दीया मिर्जा नौ वर्ष की थी तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी और दीया की माँ ने एक मुस्लिम अहमद मिर्जा के साथ विवाह कर लिया था और इसीलिए इनका नाम दीया मिर्जा पड़ गया था।

हालांकि दीया मिर्जा एक मुस्लिम समुदाय से हैं और उसी के अनुसार पली बढ़ीं है, लेकिन वह हिन्दू धर्म में विश्वास रखती हैं। दीया मिर्जा हैदराबाद शहर के खैरताबाद गाँव में रहती थीं और कृष्णमूर्ति की शिक्षाओं पर आधारित एक विद्यालय का संचालन करती थीं।

अभिनेत्री दीया मिर्जा का फिल्मी कैरियर वर्ष 2001 में रिलीज फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ (आरएचटीडीएम) में अभिनेता आर. माधवन के साथ शुरू हुआ। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और उसके बाद से दीया मिर्जा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

दीया मिर्जा कृत फिल्में-

  • हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड
  • लगेरहो मुन्नाभाई
  • अलग
  • फाइटक्लब
  • कोई मेरे दिल में है
  • ब्लैकमेल
  • तुम सा नहीं देखा
  • तहजीब
  • प्राण जाए पर शान ना जाए
  • दम
  • तुम को ना भूल पाएंगे
  • रहना है तेरे दिल में

दीया मिर्जा की आगामी फिल्मों में प्रतीक्षा, शूट आउट ऐट लोखण्डवाला, कैश, फैमिलीवाला, अलीबाग, नानाकरते, विधाता लेख, कभी भी कहीं भी, कायनात, बिट्सएंड पीस और आँख मिचोली शामिल हैं। दीया मिर्जा ने सोनू निगम के एक एल्बम  ‘कजरा नाइट’ के संगीत वीडियो ‘कजरा मोहब्बतवाला’ में काम किया है। फिल्मों में अभिनय करने के अलावा दीया मिर्जा एक बहुत ही प्रतिभाशाली चित्रकार भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *