प्रस्तावित नागपुर मेट्रो का नक्शा

नागपुर मेट्रो का नक्शा

Nagpur Metro Railway Map in Hindi

प्रस्तावित नागपुर मेट्रो का नक्शा
* ऊपर दिया हुआ प्रस्तावित नागपुर मेट्रो का नक्शा (मानचित्र) मेट्रो रूट और मेट्रो स्टेशन को दर्शाता है|

नागपुर मेट्रो रेल परियोजना



नागपुर मेट्रो रेल परियोजना को केंद्रीय मंत्र्ािमंडल से बुधवार, अगस्त 20, 2014, को मिली मंजूरी के बाद प्रधानमंत्र्ाी नरेन्द्र मोदी इस कार्ययोजना का आज, अगस्त 21, 2014, को शिलान्यास करेंगे। शहरी यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने के उद्देश्य से शुरु की जा रही ये परियोजना दिसंबर 2016 तक पूरी होने का अनुमान है। नागपुर मेट्रोे को इस प्रकार बनाया गया है कि ये शहर की यातायात व्यवस्था को ना सिर्फ बेहतर करे बल्कि देश के तेरहवें सबसे बढ़े शहर के विकास में तेजी लाए।

नागपुर मेट्रो रेल तंत्र 38.21 किलोमीटर लंबा है। यह दो परिपथ में बँटा है, उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम परिपथ। 19.65 किलोमीटर लंबा उत्तर-दक्षिण परिपथ आॅटोमेटिव स्क्वेयर से मिहान तक होगा जबकि पूर्व-पश्चिम परिपथ जो कि 18.55 किलोमीटर लंबा है वो प्रतापति नगर से लोकमान्य नगर तक होगा। परिपथ 1 और परिपथ 2 पर स्टेशनों की कुल संख्या क्रमशः 17 और 19 होगी।

नागपुर मेट्रो रेल परियोजना की अनुमानित लागत 8,680 करोड़ रुपये हैं जिसमें केन्द्र सरकार का योगदान 1,555 करोड़ रुपये का होगा। केन्द्र सरकार अंशपूंजी और सब आॅर्डीनेट ऋण के रुप में ये योगदान देगी। साथ ही इस परियोजना को नागपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट, शहरी और औद्योगिक विकास निगम, महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कम्पनी, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम और नागपुर नगर निगम का भी आर्थिक सहयोग प्राप्त है।

यह परियोजना नागपुर मेट्रो रेल निगम की निगरानी में पूरी होगी जिसके अध्यक्ष शहरी विकास सचिव हैं। कम्पनी के प्रबंधक के पद हेतु दस व्यक्ति मनोनीत होंगे, जिनमें से पांच केन्द्र सरकार और पांच राज्य सरकार नामित करेगी। प्रबंध निदेशक का नामांकन महाराष्ट्र सरकार करेगी।

परिपथ 1:
उत्तर-दक्षिण:
आॅटोमेटिव स्क्वेयर-मिहान
मार्ग की लंबाई: 19.658 किलोमीटर
स्टेशनों की संख्या: एयरपोर्ट से मिहान को छोड़ सभी एलिवेटेड
अन्य परिपथों से संपर्क: मुन्जे स्कवेयर से

अंतिम संशोधन : जुलाई 24, 2018