विक्ट्री टॉवर


विक्ट्री टाॅवर चित्तौड़गढ़ की सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है। यह टाॅवर राणा कुंभा ने 1440 में मालवा के शासक महमूद खिलजी के उपर अपनी विजय को यादगार बनाने के लिए बनवाया था।

यह नौ मंजिला टाॅवर 37 मीटर उंचा है। इसकी हर मंजिल पर एक बालकनी है। इन बालकनियों से चित्तौड़गढ़ किले का हर स्मारक देखा जा सकता है। इस विजय स्तंभ के बहुत पास सम्मिदेश्वरी का मंदिर भी है। विजय स्तंभ के पास ही गौमुख जलाशय और रानी पद्मिनी का महल भी है।

अंतिम संशोधन : जनवरी 29, 2015