Home / Cricket / एशिया कप फाइनलः जंग प्रतिष्ठा और बदले की

एशिया कप फाइनलः जंग प्रतिष्ठा और बदले की

September 28, 2018
by


एशिया कप फाइनल

एशिया कप के फाइनल में आज भारत और बांग्लादेश आमने-सामने हैं। टूर्नामेंट में भारत अब तक अजेय रहा है जबकि बांग्लादेश का फाइनल तक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। बांग्लादेश ने अपने पहले ही मैच में श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट की शुरूआत जीत के साथ की थी, लेकिन अगले मैच में उसे अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। सुपर चार मैचों में, बांग्लादेशी टीम भारत की तुलना सूची में काफी नीचे दिख रही थी, लेकिन इसके बाद टीम ने अपने प्रदर्शन को सुधारते हुए अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों को हराकर अपना फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। पिछली बार 2016 के एशिया कप के फाइनल में भी ये दोनों टीमें आमने-सामने थीं। वह टूर्नामेंट टी 20 फार्मेट में खेला गया था। इस मैच को भारत ने जीत लिया था इसलिए जहां भारत अपने ताज को बचाने की कोशिश करेगा, वहीं बांग्लादेश अपनी हार का बदला लेने के लिए मैच में जी-जान लगा देगा।

आज, टीम इंडिया मैच की शुरुआत प्रबल दावेदार के रूप में करेगी। हालांकि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली मैच में नहीं है, क्योंकि इन्हें एशिया कप के लिए विश्राम दिया गया है, लेकिन इससे टीम के प्रदर्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। टूर्नामेंट के पहले मैच में हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन बढ़िया नहीं रहा था, इस मैच में उन्हें नए प्रतिद्वंदी से अविश्वसनीय चुनौती मिली थी। उस मैच के बाद भारत अपनी पूरी लय में नज़र आई, जैसा कि इसने हर एक प्रतिद्वंदी को अपने रास्ते से हटा दिया। अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का आखिरी मैच टाई हो गया था, जिसमें काँटे की टक्कर देखने को मिली थी। भारतीय शीर्ष क्रम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा दोनों टूर्नामेंट में बड़ा स्कोर बनाकर जबरदस्त फॉर्म में है। गेंदबाजों का प्रदर्शन भी अब तक शानदार रहा है जैसा कि टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाजों के सामने विपक्षी बल्लेबाज गेंद ढूंढते नज़र आए हैं।

दूसरी ओर बांगलादेशी टीम के तिलिस्मी खिलाड़ी साकिब-अल-हसन की कमी टीम को खलेगी, जो उंगली में चोट के कारण मैच से बाहर हैं। वह इस टीम की रीढ़ की हड्डी है। बांग्लादेश के लिए यह एक बड़ा झटका है क्योंकि टूर्नामेंट के पहले मैच में कलाई की चोट के चलते टीम पहले से ही अपने सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को खो चुकी है। इन दो झटकों से बांग्लादेश को मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता है वहीं दूसरी ओर यह भारत के लिए राहत की बात होगी। तमीम और शाकिब की गैर-मौजूदगी में बांग्लादेशी टीम के विकेट कीपर मुशफिकुर रहीम, जो उम्दा फॉर्म में हैं, के कंधों पर पूरी जिम्मेदारी रहेगी।

पिच और परिस्थित

मौसम का मिजाज 41 डिग्री के उच्चतम तापमान के साथ एक जैसा रहेगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है। लेकिन आंकड़े बताते हैं कि दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की अपेक्षा अधिक मैच जीते हैं।

भारत (संभावित): 1. शिखर धवन 2. रोहित शर्मा (कप्तान) 3. अंबाती रायडू 4. दिनेश कार्तिक 5. एमएस धोनी (विकेटकीपर) 6. केदार जाधव 7. रविंद्र जडेजा 8. भुवनेश्वर कुमार 9. कुलदीप यादव 10. युजवेंद्र चहल 11. जसप्रीत बुमराह

बांग्लादेश (संभावित): 1. लिटन दास 2. सौम्य सरकार 3. मोमिनुल हक 4. मुश्फिकुर रहीम (विकेट कीपर) 5. मोहम्मद मिथुन 6. इमरुल कायेस 7. महमूदउल्लाह 8. मशरफे मुर्तजा (कप्तान) 9. मेहदी हसन 10. रूबेल हुसैन 11. मुस्तफिज़ुर रहमान

 

Summary
Article Name
एशिया कप फाइनल – जंग प्रतिष्ठा और बदले की
Description
आज एशिया कप के फाइनल में भारत और बांग्लादेश आमने-सामने होने जा रहे हैं। टूर्नामेंट में भारत अबतक अजेय रहा है जबकि बांग्लादेश का सफर उतार-चढ़ाव वाला रहा है। और अधिक जानकारी अपडेट होने पर।
Author