Home / Movies / फिल्म रिव्यू- बागी 2

फिल्म रिव्यू- बागी 2

March 31, 2018
by


फिल्म रिव्यू- बागी 2

कलाकारः टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी, प्रतीक बब्बर, मनोज बाजपेई, रणदीप हुड्डा, दीपक डोब्रियाल

निर्देशकः अहमद खान

निर्माताः साजिद नाडियाडवाला

प्रोडक्शन हॉउसः नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट

लेखकः हुसैन दलाल (डायलॉग्स)

आधारितः क्षणम

सिनेमेटोग्राफीः संथा कृष्णन रविचंद्रन

संगीतः मिथुन, आर्को प्रावो मुखर्जी, संदीप शिरोडकर, गौरव रोशिन, प्रणय रिजय

शैलीः एक्शन- रोमांस

कथानकः बागी 2 फिल्म में एक विशिष्ट बॉलीवुड कथानक है, यह फिल्म एक सेना अधिकारी की प्रेम कहानी के इर्द गिर्द घूमती है। बागी 2 फिल्म की शुरूआत में ही हम देखते है कि रणवीर प्रताप सिंह उर्फ रॉनी (टाइगर श्राफ) कश्मीर में विशेष सेना अधिकारी है। इसी दौरान, अगले दृश्य में हम देखते हैं कि नेहा (दिशा पटानी) पर दो नकाबपोश लोग हमला करते हैं।

उसके बाद में हम एक जाँबाज, फिट और माचो मैन रॉनी को देखते हैं, जो उन गुडों (आतंकवादियों) की जमकर पिटाई करता है और दर्शकों के समाने अपने राष्ट्रप्रेम को प्रदर्शित करता है। एक बोनस के रूप में, यह दृश्य फिल्म में जोर पकड़ता है और फिर कथानक की मुख्य कहानी समाने आती है। नेहा, रॉनी की कालेज गर्लफ्रेंड होती है और वह उसे गोवा से फोन करके रॉनी को बताती है कि उसकी बेटी रिया का अपहरण कर लिया गया है, फिर उससे मदद की सिफारिश करती है।

बागी 2 फिल्म में रॉनी को एक मजबूत आर्मी मैन के रूप में दर्शाने के लिए बहुत ज्यादा प्रयास किया गया है। फिल्म में दर्शकों के लिए किसी अन्य एक्शन फिल्म की तरह एक्शन मसाला भरपूर डाला गया है।

फिल्म रिव्यूः बागी 2 फिल्म को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है- रोमांस और एक्शन, लेकिन फिल्म इन दोनों को एक साथ नहीं दिखाया गया है। फिल्म के नायक (टाइगर) को एक बागी के रूप में दिखाया गया है।

फिल्म की नायिका (दिशा पटानी) एक लाचार महिला है जिसकी बच्ची गायब है और बच्ची को ढूंढने के लिए उसके पास कोई भी नहीं है, इसलिए वह अपने पूर्व प्रेमी की मदद लेने का निर्णय लेती है और रॉनी को गोवा बुलाती है।

फिल्म का हीरो ड्रग्स के अंडरवर्ल्ड हब – गोवा में पहुँकर ड्रग डीलरों, रूसी रफियां और असहयोगी पुलिस का समाना करता है। इस फिल्म में टाइगर को दिल खोलकर स्टंट करने का मौका दिया गया है।

बागी 2 में मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा और दीपक डोब्रियल जैसे शानदार कलाकार हैं, लेकिन फिल्म में इनको ज्यादा जगह नहीं दी गई है, इसलिए वे अपने शानदार अभिनय कौशल का प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। बागी 2 फिल्म का सबसे बेहतरीन दृश्य डीआईजी (मनोज बाजपेयी) और एलएसडी (रणदीप हुड्डा) के बीच है, क्योंकि वो हास्यपूर्ण वार्तालाप करते हैं। फिल्म के डॉयलॉग काफी हद तक ताजगी देने वाले और सुनने में अजीब लगते हैं, लेकिन कमजोर कथानक और असंतोषजनक स्क्रीन-प्ले के चलते, फिल्म अपने दर्शकों पर शानदार जादू बिखेरने में असफल रही।

हमारा फैसलाः कुल मिलाकर फिल्म एक बार देखने वाली है, लेकिन अगर आप टाइगर, दिशा और एक्शन के फैन हैं, तो आपको केवल इन्हीं कारण से फिल्म देखने जाना चाहिए। दीपक डोब्रियाल ने फिल्म में बहुत ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, लेकिन दिशा के चरित्र में इतना भ्रम पैदा कर दिया गया है कि यह दर्शकों का ध्यान भटका देता है, इसलिए यदि आप एक्शन के साथ रोमांस के मसाले को जोड़कर देखना चाहते है, तो आप इसे देखने जरूर जाएं।

सारांश
समीक्षक- आयुषि नामदेव

रिव्यू की तारीख- 30-03-2018

रिव्यू आइटम- मूवी रिव्यू- बागी 2

लेखक रेटिंग- **