Home / Sports / नोवाक जोकोविच बने विंबलडन 2018 के बादशाह

नोवाक जोकोविच बने विंबलडन 2018 के बादशाह

July 18, 2018
by


नोवाक जोकोविच बने विंबलडन 2018 के बादशाह

लंदन में खेले गए विंबलडन 2018 के पुरुष वर्ग के फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच का सामना दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से हुआ। खिताब के लिए हुए इस भिड़ंत में नोवाक जोकोविच ने अपने अनुभव का बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए एंडरसन को हरा दिया। टूर्नामेंट में शुरुआत से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एंडरसन के कदम फाइनल में चूक गए। लिहाजा उन्हें हार कर खिताब से दूर होना पड़ा।

चौथे खिताब पर जमाया कब्जा

12वीं वरीयता प्राप्त जोकोविच ने 2 घंटे 18 मिनट में 32 साल के एंडरसन को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 7-6 (7-3) से शिकस्त दी। इसके साथ ही जोकोविच ने 13वें ग्रैंड पर कब्जा जमाया, जबकि यह उनका चौथा विंबलडन खिताब है। उन्होंने इससे पहले 2011, 2014 और 2015 में विंबलडन का खिताब जीता था।

मैच विवरण

सेट 1 : पहले सेट का 7वें गेम एंडरसन ने जीतकर स्‍कोर 5-2 कर दिया था, लेकिन 8वें गेम में स्‍कोर 15-15 से बराबर होने के बार एंडरसन ने लगातार तीन गलतियां की, जिसका फायदा जोकोविच को मिला। जोकोविच ने मात्र 29 मिनट में ही 6-2 से पहला सेट अपने नाम कर लिया था। पहले सेट में एंडरसन ने दो ऐस लगाए और एक डबल फॉल्‍ट किया, इसके अलावा जोकोविच के 2 विनर के मुकाबले में 5 विनर लगाए। भले ही एंडरसन यहां पर जोकोविच से आगे रहे, लेकिन उन्‍होंने जोकोविच की 1 गलती के मुकाबले 10 गलतियां की और इसी कारण पहला सेट भी गंवा दिया।

सेट 2: दूसरे सेट में 7वें गेम में जोकोविच 5-2 से आगे चल रहे थे और उन्‍हें सेट अपने नाम करने के लिए एक गेम की जरूरत थी, लेकिन इस गेम में एक समय एंडरसन ने 40-30 से बढ़त हासिल कर ली। अगले ही पल बैकहैंड सहज गलती करके स्‍कोर 40-40 से बराबर कर दिया। यहां जोकोविच ने बैकहैंड विनर लगाकर एडवांटेज हासिल किया, लेकिन एंडरसन यहां चूक गए और बैकहैंड गलती करके गेम और सेट 2 जोकोविच के नाम कर दिया। जोकोविच ने 6- 2 से दूसरा सेट जीता। 43 मिनट के दूसरे सेट में जहां एंडरसन ने एक ऐस लगाया, वहीं जोकोविच ने तीन ऐस लगाए। इस सेट में जोकोविच के एक डबल फॉल्‍ट के मुकाबले साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी एंडरसन ने दो अधिक किए। वहीं एंडरसन ने जोकोविच के 6 विनर्स के मुकाबले सिर्फ 5 ही विनर्स लगाए। गलतियां करने में एंडरसन काफी आगे रहे। जहां जोकोविच ने 6 असहज गलतियां की, वहीं एंडरसन ने 15 असहज गलतियां की।

सेट 3: तीसरे सेट में एंडरसन वापसी कर रहे थे और सेट टाईब्रेक में चला गया। एंडरसन ने फॉरहैंड विनर लगाकर पहला अंक हासिल किया, लेकिन अगले ही पल फॉरहैंड ने गलती करके अंक गंवाया। टाईब्रेक का स्‍कोर 1-1 से बराबर रहा। जोकोविच 5-1 से आगे चल रहे थे, जीत के काफी करीब थे। टाईब्रेक में जोकोविच ने एंडरसन को 7-3 से हराकर सेट 3, मैच और खिताब अपने नाम कर लिया। इस पूरे मुकाबले में एंडरसन ने 10 और जोकोविच ने 6 ऐस लगाए। वहीं साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी एंडरसन ने 5 तो जोकोविच ने 4 डबल फॉल्‍ट किए। हालांकि एंडरसन ने जोकोविच के 20 के मुकाबले 26 विनर्स लगाए, लेकिन खिताब गंवाने का उनका सबसे बड़ा कारण गलतियों पर गलतियां करना रहा।

किस तरह पहुंचे फइनल में

वर्ष 2016 के बाद से अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे जाकोविच ने दो घंटे 18 मिनट में यह खिताब जीता। जोकोविच ने इसके साथ एंडरसन के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 6-1 का कर लिया है। क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को पांच सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में मात देने के बाद एंडरसन ने सेमीफाइनल में अमेरिका के जॉन इश्नेर को इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे लंबे सेमीफाइनल, छह घंटे 36 मिनट तक चले मैच में हराकर जोकोविच के साथ खिताबी भिड़ंत तय की थी।

सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच ने स्पेन के राफेल नडाल को 6-4, 3-6, 7-6, 3-6, 10-8 से और केविन एंडरसन ने यूएसए के जॉन इस्नर को 6 घंटे 35 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-7, 6-7, 6-4, 26-24 से हराया था। इससे पहले क्वार्टरफाइनल में केविन एंडरसन ने बड़ा उलटफेर करते हुए रॉजर फेडरर को 2-6, 6-7, 7-5, 6-4, 13-11 से हराया था।

एंडरसन का दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल

केविन एंडरसन का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था। इससे पहले वह पिछले साल (2017) अमेरिकी ओपन का फाइनल खेल चुके हैं हालांकि दोनों में उन्हें खिताबी चूक का सामना करना पड़ा है। अमेरिकी ओपन के फाइनल में उन्हें राफेल नडाल से मात खानी पड़ी थी।

नोवाक जोकोविच के सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब

क्रं. सं. ग्रैंड स्लैम खिताब कितनी बार वर्ष
1 ऑस्ट्रेलियन ओपन 6 बार 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016
2 फ्रेंच ओपन 1 बार 2016
3 विंबलडन 4 बार 2011, 2014, 2015, 2018
4 यूएस ओपन 2 बार 2011, 2015

 

सबसे ज्यादा सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब (ऑल टाइम)

सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल जीतने की लिस्ट में जोकोविच अब चौथे स्थान पर आ गए हैं। रोजर फेडरर, राफेल नडाल और पीट सैम्प्रास के बाद अब इनका नाम आ गया है।

क्रं. सं. खिलाड़ी देश ग्रैंड स्लैम खिताब
1 रोजर फेडरर स्विट्जरलैंड 20 बार
2 राफेल नडाल स्पेन 17 बार
3 पीट सैम्प्रास अमेरिका 14 बार
4 नोवाक जोकोविच सर्बिया 13 बार