January 11, 2018

14 फरवरी 2016 की शाम को, जब पूजा सावंत गिरगांव चौपाटी समुद्र तट पर ‘मेक इन इंडिया’ सांस्कृतिक कार्यक्रम में अभिनय प्रदर्शन कर रही थी, तो उस समय मंच के नीचे अचानक आग लग गई थी। अरब सागर से आने वाली हवाओं के कारण आग तेजी से फैल गई और मिनटों में पूरा क्षेत्र काले धुएं में घिरा गया था और आग के कारण रात में आसमान नारंगी रंग की तरह प्रदीप्तिमान हो रहा था। [...]
by