October 31, 2017

अहमदाबाद के असारवा क्षेत्र में स्थित सिविल अस्पताल एशिया के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक है। आमतौर पर इस अस्पताल में माता-पिता के जीवन में खुशी लाने वाले और उनके जीवन को ज्योतिमर्य करने वाले नवजात शिशुओं के रोने और चीखने की आवाजें आती है। हालाँकि, आज यह अस्पताल संकट के बादलों कि गिरफ्त में है और अस्पताल की गलियाँ नए माता-पिता व उनके परिवारों की दर्दनाक चीखों से गुंजायमान हैं। इस अस्पताल में [...]
by