Home / Travel / शिवडोल: शिवसागर का शिव मंदिर

शिवडोल: शिवसागर का शिव मंदिर

April 10, 2018
by


शिवडोल: शिवसागर का शिव मंदिर

शिवडोल, शिवसागर, असम

 

स्थान: शिवसागर, असम

असम के शिवसागर शहर में बोरपुखुरी टैंक के किनारे स्थित, शिवडोल मंदिर भारत का सबसे विशाल शिव मंदिर है, जिसकी ऊँचाई 104 फीट है। स्थानीय असमिया भाषा में ‘डोल’ का अर्थ मंदिर होता है। यह मंदिर वर्ष 1734 में अहोम के राजा स्वर्ग देव शिबा सिंह की रानी द्वारा बनवाया गया था।

सात फीट ऊँचे विशाल स्वर्ण गुंबद ‘कोलोसी’ के साथ सजा हुआ, यह मंदिर पूर्वोत्तर के सबसे पूज्यनीय स्थलों में से एक है। यह मंदिर असम राज्य का गौरव है। मंदिर की दीवारों को देवी और देवताओं की सुंदर मूर्तियों और नक्काशियों के साथ खूबसूरती से सजाया गया है। शिवरात्रि के दौरान लाखों की संख्या में लोग मंदिर के परिसर में आयोजित होने वाले मेले के साथ-साथ विशेष समारोह में भाग लेते हैं। जुलाई या अगस्त के महीने में होने वाला ‘हरि कृष्ण’ कीर्तन भी शिवडोल का एक लोकप्रिय आकर्षण है। शिवडोल के परिसर में, यात्रा करने योग्य विष्णुडोल और देवीडोल भी हैं।