Home / Politics / मिदनापुरः पीएम की रैली के बाद टेंट गिरने से 20 लोग हुए घायल

मिदनापुरः पीएम की रैली के बाद टेंट गिरने से 20 लोग हुए घायल

July 17, 2018
by


मिदनापुरः पीएम की रैली के बाद टेंट गिरने से 20 लोग हुए घायल

सोमवार (16 जुलाई, 2018) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल दौरे के पर मिदनापुर पहुंचे थे। यहां पीएम ने रैली में किसानों के मुद्दों के जरिए राज्य सरकार और विपक्ष पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान एक टेंट के गिरने से कम से कम 20 लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया की रैली स्थल के मुख्य प्रवेश के निकट यह टेंट लोगों को बारिश से बचने के लिए लगाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि रैली के दौरान अनेक उत्साही भाजपा समर्थक टेंट के अंदर जमा होते दिखे। प्रधानमंत्री अपने भाषण के दौरान लोगों को अपना ध्यान रखने के लिए सचेत भी कर रहे थे।

किस कारण हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि जैसे ही पीएम की रैली खत्म हुई, वहां लोगों में निकलने के लिए होड़ मच गई। इसी दौरान एक टेंट गिरने के बाद यह हादसा हुआ। हादसे में घायल हुए सभी पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों के अनुसार

प्रधानमंत्री जब भाषण दे रहे थे उसी दौरान उन्होंने टेंट को गिरते देखा। उन्होंने अपने पास खड़े एसपीजी कर्मियों को तत्काल लोगों की देखभाल और घायलों की मदद करने को कहा। अधिकारियों ने बताया कि भाजपा की स्थानीय इकाई और साथ ही डॉक्टर तथा एसपीजी कर्मी समेत मोदी के निजी स्टाफ घायलों की मदद के लिए आगे आए।

घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे पीएम

रैली को संबोधित करने के बाद मोदी घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे। पीएम मोदी ने स्थानीय अस्पताल पहुंचकर घायलों की सेहत के बारे में जानकारी ली। अस्पताल में एक घायल बच्ची का हौसला बढ़ाते हुए पीएम ने कहा कि बहुत हिम्मत है बेटा तुम्हारे में तुम जल्द ही ठीक हो जाओगी। उन्होंने अस्पताल में घायलों को ढाढस भी बंधाया।

टेंट गिरने के बाद क्या कहा पीएम मोदी ने

टेंट गिरते ही पीएम मोदी ने तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा कि लोग इतने बड़े हादसे के बाद भी शांति से अनुशासन से खड़े हैं। इतना अनुशासन कहीं नहीं देखा। टेंट टूट गया लेकिन हटने के लिए कोई तैयार नहीं है। दीदी (ममता बनर्जी) यह दम देख लीजिए। प्राकृतिक आपदा भी इन्हें हिला नहीं पाई। मैं यहां की जनता को नमन करता हूं।

पिछले कुछ समय में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में अपनी स्थिति काफी मजबूत की है। हाल ही में राज्य में हुए पंचायत चुनावों में भी वह मजबूत बनकर उभरी है। मोदी के इस दौरे को अगले साल होने वाले आम चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

 

Like us on Facebook

Recent Comments

Archives
Select from the Drop Down to view archives