Home / India / दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश 2018

दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश 2018

June 6, 2018
by


दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश 2018

प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो रही है। दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी (अंडर ग्रेजुएट) और पीजी (पोस्ट ग्रेजुएट) पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 7 जून 2018 शाम 6 बजे तक ऑनलाइन भर सकते हैं। पहली कट ऑफ मार्क लिस्ट (अंक सूची) की सूचना 19 जून 2018 को जारी होगी। प्रवेश परीक्षा (कुछ पाठ्यक्रमों के लिए) के लिए तारीख 17 से 21 जून 2018 तक है। परिणाम जुलाई के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे। दस्तावेज सत्यापन, प्रवेश की स्वीकृति और शुल्क का भुगतान 19 से 21 जून तक किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन-  

छात्रों को प्रवेश पंजीकरण करने के लिए स्व प्रमाणित दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता होगी। इस नियम को इसी साल से लागू किया गया है। अपलोड किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेज:

  • कक्षा दस का बोर्ड परीक्षा प्रमाण पत्र और अंकपत्र
  • हालिया पासपोर्ट साइज फोटो
  • कक्षा बारह का अंकपत्र
  • हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रति
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • एससी / एसटी / ओबीसी प्रमाणपत्र, यदि संबंधित छात्र उस श्रेणी में आवेदन कर रहा है।
  • स्कूल से प्राप्त स्थानान्तरण प्रमाणपत्र

उम्मीद की जा रही है कि इस बार लगभग पांच कट ऑफ सूचियां जारी होगीं। साथ ही साथ इस तथ्य पर भी विचार करने वाला है कि बीते वर्षों में, डीयू (दिल्ली विश्वविद्यालय में) में सात कट ऑफ सूचियां जारी की जाती थी। विश्वविद्यालय के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पंजीकरण के संबंध में सभी विवरण और इसके बाद होने वाली प्रक्रियाओं की सूचना विज्ञप्ति में दी जाएगी। जब भी कोई नई जानकारी पब्लिक डोमेन में आती है तो सूचना विज्ञप्ति साइट पर अपडेट की जाएगी। आम तौर पर यह प्रवेश प्रक्रिया दो से तीन महीने तक चलती है।

रिक्त सीटों को भरने की प्रक्रिया  

इस साल के नियमों के मुताबिक, पांचवीं कट ऑफ सूची के बाद भी यदि कॉलेजों में सीटे शेष रह जाती हैं तो उन्हें यह घोषणा करने की आवश्यकता होगी कि कितनी सीटें अभी शेष हैं और छात्रों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। पहली कट ऑफ सूची की घोषणा 19 जून को होगी। इसके बाद अन्य कट ऑफ सूचियां 25 जून, 30 जून, 6 जुलाई, और 12 जुलाई को जारी की जाएंगी।

केवल एक बार कॉलेज जाना              

प्रवेश प्रक्रिया के प्रत्येक चरण की शुरुआत शुल्क भुगतान से लेकर पंजीकरण करने तक ऑनलाइन ही की जाएगी। केवल एक ही बार छात्र को दाखिला लेने से पहले दस्तावेजों की जाँच करने के लिए उस समय कॉलेज में उपस्थित होना पड़ेगा। डीयू अपनी वेबसाइट www.du.ac.in के माध्यम से केंद्रीकृत ऑप्टिकल मार्क रिकाग्नाइजेशन (ओएमआर) फॉर्म भी प्रदान करेगा। छात्र इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से इसके लिए भुगतान कर सकते हैं।

सामान्य और ओबीसी श्रेणी के छात्रों को 150 रुपए और अनुसूचित जाति (एससी) व अनुसूचित जनजाति (एसटी) के छात्रों को फॉर्म और पंजीकरण के लिए 75 रुपये के साथ प्रवेश लेने की आवश्यकता होगी। दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद पंजीकरण करने के लिए भुगतान करना होगा। प्रत्येक कट ऑफ सूची जारी होने के बाद, छात्रों को प्रवेश लेने के लिए तीन दिन का समय मिलेगा।

सामान्य, ओबीसी, सीडब्ल्यू और अल्पसंख्यक के लिए प्रवेश आधारित परीक्षा शुल्क 500 रुपये है जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए फीस 250 रुपये है।

भर्ती प्रक्रिया

एक बार कट ऑफ सूची की घोषणा हो जाने के बाद छात्र अपने पंजीकृत खाते से लॉग इन कर सकते हैं और पाठ्यक्रमों के साथ-साथ कॉलेजों की भी जांच करें कि कट ऑफ सूची में उनका प्रतिशत कहां पर है। फिर वे उन युक्तियों को देखें जिसे वे लेना चाहते हैं और इसके परिणामस्वरूप प्रवेश फॉर्म का प्रिंटआउट प्राप्त करें। फिर प्रवेश के समय उन्हें फॉर्म और मूल दस्तावेज लेकर जाना होगा ताकि कॉलेज के अधिकारी इसे सत्यापित करके छात्रों को एक पावती संख्या प्रदान कर सकें। इसके बाद, छात्र-छात्राओं को शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने और पावती संख्या (इमेंट नंबर) प्रदान करने के लिए कहा जाएगा। यदि किसी छात्र ने कट ऑफ सूची जारी होने के बाद पहले से ही कॉलेज में दाखिला करा लिया है, तो अगली कट ऑफ सूची जारी होने के बाद उन्हें अपनी इच्छानुसार किसी अन्य कॉलेज में दाखिला लेने के लिए इसे रद्द करने की आवश्यकता होगी।

सर्वश्रेष्ठ चार की गणना 

सर्वोत्तम चार प्रतिशत की गणना करने के लिए प्रणाली अब भी वैसी ही है जैसी 2015 में थी। इसका तात्पर्य यह है कि यदि कोई छात्र कक्षा 12 में शामिल होने वाले विषय का अध्ययन नहीं करना चाहता है तो उसके 2.5 प्रतिशत अंक कट जाएंगे। यदि छात्र व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना शुरू चाहते है तो कुल अंकों  में से 10 प्रतिशत अंक काट दिए जाएंगे।

ओपन हाउस

विश्वविद्यालय 1 से 11 जून तक छात्रों और उनके माता- पिता के साथ प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में सवालों के जवाब देने के लिए कई ओपन हाउस सेशन भी आयोजित करेगा। ये ओपन हाउस सेशन विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। प्रवेश के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की  प्रवक्ता डॉ. सुनैना ने यह भी कहा है कि विश्वविद्यालय का विशेष ई-मेल पता और फोन नंबर भी दिया जाएगा जहाँ छात्र अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि विश्वविद्यालय ऐसे मामलों में ‘तत्काल सहायता’ प्रदान करेगा।

सारांश      
लेख का नाम      दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश 2018

लेखिका का नाम आयुषि नामदेव

विवरण               प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो रही है। दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण फॉर्म 7 जून, 2018 शाम 6 बजे तक ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। पहली कट ऑफ अंक सूची के लिए सूचना 19 जून, 2018 को जारी की जाएगी।

Like us on Facebook

Recent Comments

Archives
Select from the Drop Down to view archives