Home / India / स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप – स्वच्छता के 100 घंटे

स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप – स्वच्छता के 100 घंटे

May 3, 2018
by


स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप - स्वच्छता के 100 घंटे

स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप का उद्देश्य मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देना है जिसे 2 अक्टूबर 2014 को एक राष्ट्रीय अभियान के रूप में शुरू किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर महीने प्रसारित होने वाले रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 43वें संस्करण में स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के शुरू होने की घोषणा की और देश के युवाओं से समर इंटर्नशिप की पहल का हिस्सा बनने और स्वच्छ भारत मिशन में योगदान देने का अनुरोध किया।

मानव संसाधन मंत्रालय, खेल एवं युवा मंत्रालय, पेयजल और स्‍वच्‍छता मंत्रालय ने आगामी ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में कॉलेजों और उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्रों के लिए 100 घंटे के इस इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन करके खुद को इसके साथ शामिल किया है।

इस इंटर्नशिप के तहत, पंजीकृत उम्मीदवारों को वर्ष के भीतर एक या एक से अधिक गांवों में जा कर स्वच्छता के लिए अपने 100 घंटे व्यतीत करने होंगे और अपने चयन के अनुसार सफाई गतिविधियों का संचालन करना होगा और भारत में ग्रामीण स्वच्छता के क्षेत्र में उचित योगदान देना होगा।

स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप का उद्देश्य

स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्देश्य देश भर में शिक्षित युवाओं को इस स्वच्छता अभियान में शामिल करना, उनके कौशल को बढ़ाना और उन्हें स्वच्छता से संबंधित कार्यों में शामिल करना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक विकास कार्यों के लिए एकजुट करना है। स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम स्वच्छता के मुद्दे को लेकर लोगों को जागरूक करने में भी मदद करेगा और यह लोगों को स्वच्छ भारत मिशन के प्रति प्रोत्साहित भी करेगा। स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम न केवल छात्रों को एक उचित अनुभव प्रदान करेगा बल्कि भारत को निरोगी और स्वच्छ देश बनाने में भी मदद करेगा।

इस इंटर्नशिप के तहत किए गए कार्य

पंजीकृत उम्मीदवारों को 100 घंटे के इस स्वच्छता कार्यक्रम की गतिविधियों में शामिल होना आवश्यक है जिसमें वे न केवल अपने द्वारा चुने गए उन झोपड़ पट्टी वाली बस्तियों और गांवों में पूरी तरह से स्वच्छता में भाग लेंगे बल्कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्थायी स्वच्छता और स्वच्छता प्रणाली को बनाए रखने में भी मदद करेंगे। ।

कौन आवेदन कर सकता है?

कॉलेजों और उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्र sbsi.mygov.in पर उपलब्ध नामांकन फॉर्म के माध्यम से इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार नोडल अधिकारी से सलाह लेने के बाद व्यक्तिगत रूप से या अधिकतम 10 सदस्यों की एक टीम में आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन कब करें?

इच्छुक उम्मीदवार स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के लिए 25 अप्रैल से 15 मई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

इंटर्नशिप की अवधि

इस इंटर्नशिप की अवधि 100 घंटे की है और एनरोल्ड उम्मीदवार 1 मई से 31 जुलाई 2018 तक इस इंटर्नशिप को पूरा कर सकते हैं।

आवेदन कैसे करें?

  • आधिकारिक स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप वेबसाइट – mygov.in पर जाएं।
  • शैक्षिक / संस्थाओं या नेहरू युवा केंद्र संगठन में नामांकन के लिए चयन करें।
  • ‘यहां लॉग इन पर क्लिक करें।
  • My Gov पर पंजीकरण करने के लिए अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करवाएं।
  • ईमेल या मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी के साथ लॉगिन करें।
  • अब नामांकन फॉर्म भरें।

इंटर्नशिप के तहत सुझाई गई गतिविधियांँ

इस स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत सुझाई गई गतिविधियों को तीन श्रेणियों में बांँटा गया है:

  • शिक्षा-संचार गतिविधियांँ
  • ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित गतिविधियांँ
  • शौचालय निर्माण में सहयोग

पुरस्कार और मान्यता

इंटर्नशिप के सफल समापन पर, उत्कृष्ट परिणाम वाले इंटर्न को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में इस पुरस्कार का दावा करने के लिए, छात्र को भारत में ग्रामीण स्वच्छता की स्थितियों में सुधार करने के लिए लगन से काम करना चाहिए। इंटर्न विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा क्रेडिट पॉइंट समेत प्रोत्साहनों के भी हकदार हैं। सभी प्रतिभागियों को उनकी इंटर्नशिप पूरा होने पर स्वच्छ भारत इंटर्नशिप सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

भारत सरकार की ओर से की जा रही समर इंटर्नशिप की पहल आगामी ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में देश के युवाओं को स्वच्छ भारत अभियान में शामिल करने के लिए काफी उल्लेखनीय है। युवा हमारे देश का भविष्य हैं। उन्हें इस सामाजिक कारण में शामिल करने से निश्चित रूप से कुछ विशेष परिणाम सामने आएंगे और भारत में ग्रामीण स्वच्छता की स्थितियों में सुधार देखने को मिलेगा।

सारांश
लेख का नाम-   स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप- स्वच्छता के 100 घंटे

लेखिका का नाम-   साक्षी एकावड़े

विवरण-   स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप, भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही 100 घंटे की पहल है जिसमें देश के युवाओं को स्वच्छता अभियान में शामिल करके कई गांवों और झोपड़-पट्टी वाली बस्तियों के लिए चलाया जा रहा है।

 

Like us on Facebook

Recent Comments

Archives
Select from the Drop Down to view archives