Home / India / वर्ष 2017 में भारत के 10 सबसे अमीर व्यक्ति

वर्ष 2017 में भारत के 10 सबसे अमीर व्यक्ति

July 3, 2018
by


वर्ष 2017 में भारत के 10 सबसे अमीर व्यक्ति

चीन-आधारित, अंतर्राष्ट्रीय शोध एजेंसी हुरुन ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची जारी की है। हुरुन ने अपनी रिपोर्ट में 1,000 करोड़ रुपए या उससे अधिक की कमाई करने वाले 617 व्यक्तियों की सूची तैयार की है। वर्ष 2012 में इसके आरंभ के बाद से हुरून की रिच रिपोर्ट में इस वर्ष 136 अरबपति शामिल हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड माना जाता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी व शीर्ष उद्यमी, मुकेश अंबानी 2,75,900 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ हुरुन की सूची में पहले पायदान पर विराजमान हैं। यह दिलचस्प बात है कि अंबानी के 2,75,900 करोड़ रुपये की संपत्ति यमन की जीडीपी से ज्यादा है। रिलायंस के एमडी अंबानी अपनी कुल संपत्ति में 58% की वृद्धि के साथ, सूची में सबसे शीर्ष पर होने के साथ-साथ भारत के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। मुकेश अंबानी, सूची में सबसे शीर्ष पर हैं और इसी के साथ-साथ उन्होंने छठी बार सबसे अमीर भारतीय होने का खिताब भी अपने नाम बरकरार रखा है। हुरुन की रिपोर्ट के अनुसार, “हुरुन इंडिया की रिच लिस्ट” में पिछले वर्ष की संपत्ति की तुलना में लगभग 17% की वृद्धि हुई है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के अलावा, सन फार्मा के दिलीप सांघवी की कुल संपत्ति 89,000 करोड़ रुपये, स्टील बैरन लक्ष्मी निवास मित्तल की कुल संपत्ति 88,200 करोड़ रुपये, एचसीएल के संस्थापक और अध्यक्ष शिव नादर की कुल संपत्ति 85,100 करोड़ रुपये, इनके अलावा मिलियन अरब डॉलर आईटी कंपनी विप्रो के संस्थापक, अजीम प्रेमजी की कुल संपत्ति 79,000 करोड़ रूपए, इनके बाद विशाल पतंजलि आयुर्वेद के आचार्य बालकृष्ण, कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक की कुल संपत्ति 62,700 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल कम्पनी के मालिक सुनील मित्तल और उनका पारिवार कुल संपत्ति 56,500  करोड़ रुपए के साथ वर्ष 2017 की हुरुन इंडिया की रिच लिस्ट में शामिल हैं।

वित्तीय, वाणिज्यिक और भारतीय मनोरंजक राजधानी मुंबई, भारत के सबसे अमीर लोगों घर है। जैसा कि हम देख सकते है कि मुंबई के 162 सबसे अमीर व्यक्तियों ने वर्ष 2017 की “हुरुन इंडिया रिच लिस्ट” में अपना स्थान बनाया, उसके बाद भारत की राजधानी दिल्ली और फिर भारत के सिलिकन वैली, बेंगलुरु का नाम आता है। इस वर्ष की “हुरुन इंडिया की रिच लिस्ट” में आठ आत्मनिर्भर महिलाओं के नाम भी शामिल हैं। जबकि 53 प्रविष्टियों के साथ, “हुरुन इंडिया की रिच लिस्ट” में महिलाओं की संख्या में 300% की वृद्धि हुई है। बायोटेक्नोलॉजी क्वीन, किरण मजूमदार-शॉ भारत की सबसे अमीर आत्मनिर्भर महिलाओं की सूची में पहले नंबर पर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 15,400 करोड़ रुपए है। हुरुन इंडिया की रिच लिस्ट के अनुसार, पतंजलि ने भारतीय एफएमसीजी बाजार की हिस्सेदारी में पाँच साल के अंदर अपने लिए दूसरा स्थान सुरक्षित कर लिया है। अंतर्राष्ट्रीय शोध एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 के “हुरुन इंडिया की रिच लिस्ट” में विभिन्न नए चेहरों का आगमन हुआ है। हुरुन की रिपोर्ट के कारण, इस साल हुरुन इंडिया की रिच लिस्ट में 302 नए चेहरों की संख्या सामने आई है। डीमार्ट के खुदरा सम्राट को अपने धन में 320 प्रतिशत वृद्धि के कारण, वर्ष 2017 के “हुरुन इंडिया रिच लिस्ट” में सबसे अधिक फायदा उठाने वाले के रूप में आकलित किया गया है। 62 वर्षीय राधाकृष्ण दामनी सबसे तेजी से होने वाली वृद्धि की गवाह हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी संपत्ति में तीन गुना वृद्धि देखी है।

यह दिलचस्प बात है कि भारतीय विशालकाय पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ और प्रबंध निदेशक, आचार्य बालकृष्ण शीर्ष 10 अमीर भारतीयों की सूची में शामिल हैं। वर्ष 2017 में हुरुन इंडिया की रिच लिस्ट में आचार्य बालकृष्ण आठवें स्थान पर हैं। हाल ही वित्तीय वर्ष 2017 में बाबा रामदेव के मित्र आचार्य बालकृष्ण की पतंजली ने प्रमुख वैश्विक ब्रांडों के साथ घनिष्ठ प्रतिस्पर्धा करने के साथ-साथ 10,561 करोड़ रुपये का कारोबार किया। आचार्य बालकृष्ण ने वर्ष 2006 में यह कभी नहीं सोचा होगा कि दस साल से भी कम समय में पतंजलि इस तरह से उभर कर लोगों के सामने आएगी और वह हर वर्ष श्रेष्ठता के साथ-साथ नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेंगे। आचार्य बालकृष्ण ने कहा, “मुझे 50 -60 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत ऋण लेना पड़ा था और इससे पहले मेरे पास बैंक में व्यक्तिगत खाता भी नहीं था।” बालाकृष्ण देश के अमीर व्यक्तियों की सूची में पिछले साल 25 वें स्थान से अब आठवें स्थान पर आ गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण को फोर्ब्स के 100 सबसे अमीर भारतीयों में नामित किया गया था। वर्ष 2017 में हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार यहाँ भारत के शीर्ष दस सबसे ज्यादा अमीर लोगों की सूची प्रस्तुत है: –

  • मुकेश अंबानी

2,57,900 करोड़ रुपये की कुल संम्पत्ति के साथ, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी, हुरुन इंडिया की रिच लिस्ट में शीर्ष स्थान पर हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनकी संपत्ति उनके जन्म के देश यमन के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की तुलना में 50% अधिक है।

  • दिलीप सांघवी

सन फार्मा के दिलीप सांघवी वर्ष 2017 की हुरुन रिपोर्ट में मुकेश अंबानी से एक पायदान नीचे है। 89,000 करोड़ रुपये की कुल संम्पत्ति के साथ दिलीप सांघवी भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

  • लक्ष्मी निवास मित्तल

भारत के स्टील बैरोन के नाम से मशहूर लक्ष्मी निवास मित्तल 88,200 करोड़ रूपए की कुल संम्पत्ति के साथ, हुरुन रिपोर्ट के अनुसार भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

  • शिव नादर

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, शिव नादर 85,100 करोड़ रुपये की कुल संम्पत्ति के साथ, भारत के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति के पायदान पर आ गए हैं।

  • अजीम प्रेमजी

बहु अरब डॉलर की आईटी विशाल विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी की कुल संम्पत्ति 79,300 करोड़ रुपये है। अजीम प्रेमजी ने वर्ष 2006 में, प्रेमजी इन्वेस्ट की स्थापना भी की थी।

  • साइरस पूनावाला

सीरम इंस्टीट्यूट के अरबपति साइरस पूनावाला वर्ष 2017 की हुरुन इंडिया की रिच लिस्ट में छठे स्थान पर सुरक्षित हैं। उनकी कुल संम्पत्ति 71,100 करोड़ रुपये है।

  • गौतम अडानी

हुरुन रिपोर्ट के अनुसार अडानी समूह के अध्यक्ष, गौतम अडानी 70,600 करोड़ रुपये की कुल संम्पत्ति के साथ सातवें सबसे अमीर भारतीय हैं।

  • आचार्य बालकृष्ण

वर्ष 2017 की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार विशाल पतंजली आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण टॉप 10 अमीर भारतीयों की सूची में शामिल हो चुके हैं।

  • उदय कोटेक

62,700 करोड़ रुपये की कुल संम्पत्ति के साथ कोटेक महिंद्रा बैंक के उदय कोटेक, वर्ष 2017 की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार नौवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

  • सुनील मित्तल और उनका परिवार

वर्ष 2017 की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार भारती एयरटेल के संस्थापक और चेयरमैन सुनील मित्तल 56,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर भारतीयों की सूची में दसवें स्थान पर हैं। उन्होंने एयरटेल पेमेंट बैंक का शुभारंभ किया और हाल ही में उन्होने भारत में टेलीनॉर के अधिग्रहण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर भी किए।

 

अन्य लेख-

बाबा रामदेव ब्रांड के तहत एक नई अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी

पतंजलि स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड

बाबा रामदेव की जीवनी
 
 

Like us on Facebook

Recent Comments

Archives
Select from the Drop Down to view archives