Home / / कैमरे मे कैद डेल्ही गुड़गांव टोल का हाल

कैमरे मे कैद डेल्ही गुड़गांव टोल का हाल

May 29, 2017


Rate this post

क्या जीवन संघर्ष और कई कठिनाइयों से भरा हुआ है? अगर चीजें गलत हो जाती हैं, तो क्या वे कभी सही नहीं की जा सकती हैं? क्या हम भारतीय होने की वजह से पीड़ित हैं? यह और अन्य विभिन्न प्रश्न हमारा साथ कभी नहीं छोड़ते हैं और न ही मेरा।

मैं हर रोज गुरुग्राम टोल प्लाजा नामक गड़बड़ी के साथ रह रहा हूँ। इसका मतलब है समय की बरबादी, बैठकों से परेशान होना, ज्यादा देर रूकने की वजह से उच्च चिड़चिड़ापन, बेवजह माताओं का परेशान होना, कि आप के सामने से आ रही कार के बारे में या उस ट्रक के बारे में डर लगा रहता है जो 1-2 फुट पीछे चली तो वह सब खत्म कर देगी। और भी बहुत कुछ दिलचस्प है इसलिए मैंने निर्णय लिया कि इस वीडियो को मैप्स ऑफ इंडिया से साझा करूँ। मेरे प्रस्ताव को मैप्स ऑफ इंडिया ने स्वीकार कर लिया। यह छोटा-सा वीडियो इस गड़बड़ी को अमर कर देगा। और फिर हमें मुस्काने पर मजबूर कर देगा। मैं कहता हूँ कि अपने व्यस्तता भरे जीवन से दो मिनट अतिरिक्त निकाल कर इसको देखें, हम वादा करते हैं आपके चेहरे पर कम से कम एक मुस्कुराहट तो आ ही जायेगी।