Home / Sports / 18 साल की हिमा दास ने तोड़ा पीटी उषा और मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड

18 साल की हिमा दास ने तोड़ा पीटी उषा और मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड

July 14, 2018
by


18 साल की हिमा दास ने तोड़ा पीटी उषा और मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड

एक तरफ क्रिकेट के मैदान पर जब भारत इंग्लैंड को उसकी ही सरजमीं पर शिकस्त दे रहा था, वहीं दूसरी तरफ भारत की हिमा दास (असम) एथलीट में एक नया इतिहास रचने में लगी थीं, जी हाँ। भारत की महिला खिलाड़ी हिमा दास ने गुरुवार को फिनलैंड के टेम्पेरे में आईएएफ वर्ल्ड अंडर- 20 चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर की रेस में स्वर्ण पदक जीत कर भारत को गौरवान्वित किया और इसके साथ ही भारत को आईएएएफ की ट्रैक स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल हुआ है।

हिमा दास से पहले पीटी उषा ने 1984 ओलंपिक में 400 मीटर हर्डल रेस में चौथा स्थान प्राप्त किया था। इसके अलावा मिल्खा सिंह ने 1960 रोम ओलंपिक में 400 मीटर रेस में चौथे स्थान पर रहे थे। इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय ख‍िलाड़ी ट्रैक इवेंट में मेडल के करीब भी नहीं पहुँच सका है। इसके अलावा हिमा ने वो कर दिखाया है जो भारत के लेजेंड मिल्खा सिंह और पीटी उषा भी नहीं कर पाए थे।

पहली बार भारत को आईएएएफ की ट्रैक स्पर्धा में हासिल हुआ गोल्ड मेडल

यह पहली बार है कि भारत को आईएएएफ की ट्रैक स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल हुआ है। हिमा दास से पहले भारत की कोई महिला या पुरूष खिलाड़ी जूनियर या सीनियर किसी भी स्तर पर विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड या कोई मेडल नहीं जीत सका था। हिमा ने राटिना स्टेडियम में खेले गए फाइनल में 51.46 सेकेंड का समय निकालते हुए जीत हासिल की। इसी के साथ हिमा इस चैंपियनशिप में सभी आयु वर्गो में स्वर्ण जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गई हैं। दौड़ के 35वें सेकेंड तक हिमा शीर्ष तीन खिलाड़ियों में भी नहीं थीं, लेकिन बाद में उन्होंने रफ्तार पकड़ी और एक नया इतिहास रच दिया। स्पर्धा के बाद जब हिमा ने गोल्ड मेडल लिया और सामने राष्ट्रगान बजा तो उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

  • हिमा दास ने आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स में इतिहसा रच दिया। हिमा ने महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता।
  • 18 साल की हिमा दास ने ये कारनामा मात्र 51.46 सेकेंड्स में कर दिखाया।
  • हिमा दास से पहले इस प्रतियोगिता में कोई भी भारतीय खिलाड़ी गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया था।
  • हिमा दास विश्‍व स्तर गोल्‍ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं।

 

स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की सूची में शमिल हो गई हिमा दास

इसके अलावा हिमा ‘भाला फेंक’ के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की सूची में भी शामिल हो गई, जिन्होंने 2016 में पिछली प्रतियोगिता में विश्व रिकॉर्ड प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता था। हालांकि इस प्रतियोगिता  के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाली हिमा दास पहली ट्रैक खिलाड़ी हैं। विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत के लिए इससे पहले सीमा पूनिया (2002 में चक्का फेंक में कांस्य) और नवजीत कौर ढिल्लो (2014 में चक्का फेंक में कांस्य) पदक जीत चुकी हैं।

हिमा दास के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन व समय सीमा

100 मीटर 11.74 सेकेंड
200 मीटर 23.10 सेकेंड
400 मीटर 51.13 सेकेंड
4X400 मीटर रिले 3:33.61

 

कॉमनवेल्थ में छठे नंबर पर थीं हिमा

  • अप्रैल में गोल्ड कोस्ट में खेले गए कॉमनवेल्थ खेलों की 400 मीटर की स्पर्धा में हिमा दास छठे स्थान पर थीं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 51.32 सेकेंड में दौड़ पूरी की थी।
  • इसी राष्ट्रमंडल खेलों की4*400मीटर स्पर्धा में उन्होंने सातवां स्थान हासिल किया था।
  • इसके अलावा हाल ही में गुवाहाटी में हुई अंतर्राज्यीय चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

पीटी उषा के बाद अब भारत को हिमा दास के रूप में उसकी नई ‘‘उड़न परी’’ मिल गई है।

 

Like us on Facebook

Recent Comments

Archives
Select from the Drop Down to view archives