Home / / बिहार चुनावः प्रचार खत्म, प्रार्थनाएं शुरू

बिहार चुनावः प्रचार खत्म, प्रार्थनाएं शुरू

October 11, 2015


पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थमा

बिहार में पहले चरण का मतदान 12 अक्टूबर को है। इसके लिए शनिवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। सभी पार्टियों ने आखिरी मिनट तक अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश की। सभी पार्टियों और उम्मीदवारों के लिए यह बनने या बिखरने का मौका है। यह एक ऐसे चुनाव हैं, जिनका राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर की राजनीति पर दूरगामी असर होगा।

यह लड़ाई 12 अक्टूबर को खत्म नहीं होने वाली। उसके बाद चार चरण और हैं। वोटों की गिनती 8 नवंबर को होगी। सभी पार्टियों के लिए यह महीना थका देने वाले चुनाव प्रचार का रहेगा। सभी चुनावपूर्व सर्वेक्षणों ने मिलेजुले नतीजे दिखाए हैं। विरोधाभासी ट्रेंड्स भी सामने आए हैं। कुछ नतीजे एनडीए के पक्ष में स्पष्ट बहुमत दिखा रहे हैं, जबकि कुछ बता रहे हैं कि महागठबंधन को बहुमत मिलेगा।

अलगअलग पार्टियों की ओर से ध्रुवीकरण की कोशिशों को देखते हुए चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों से आदर्श आचार संहिता पर कायम रहने की अपील की है। साथ ही सांप्रदायिक मुद्दे उठाने और व्यक्तिगत हमले करते हुए सियासी माहौल को दूषित न करने का आग्रह किया है। चुनाव आयोग का दफ्तर चुनावों पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं और बड़ी मात्रा में अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार किसी अप्रिय घटना के बिना ही चुनाव संपन्न हो जाएंगे।

पहले चरण में कुछ महत्वपूर्ण सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारः

इन जिलों की सीटों पर पहले चरण में होगा मतदानः समस्तीपुर, बेगुसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा और जमुई। कुल 49 विधानसभा सीटों पर मतदान।

समस्तीपुरः बीजेपी उम्मीदवार रेणु कुमारी आरजेडी के अख्तरुल इस्लाम शाहीन के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। अन्य उम्मीदवारों में पूनम देवी, सपा; सुभाष प्रसाद सिंह, शिवसेना; सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सीपीआईएमएल (लिबरेशन); अल्लामा शिबली नोमानी हलामी, बीएसपी।

बेगुसरायः अमिता भूषण, कांग्रेस और उनका मुकाबला है बीजेपी के सुरेंद्र मेहता से। इसके अलावा अन्य उम्मीदवारों में बीएसपी से बिपिन कुमार पासवान; सीपीआई(एम) से राजेंद्र प्रसाद सिंह; सपा से दिलीप केसरी शामिल है।

खगड़ियाः पूनम देवी यादव, जेडी(यू) और उनका मुकाबला सीपीआई(एम) के संजय कुमार; हम के राजेश कुमार उर्फ रोहित कुमार समेत अन्य से है।

भागलपुरः बीजेपी के अरिजित शाश्वत चौबे और उनका मुकाबला होगा कांग्रेस के अजीत शर्मा; बीएसपी के मोहम्मद शादाब आलाम; सीपीआई(एमएल) लिबरेशन के सैयद बशर अली समेत अन्य उम्मीदवारों से।

बांकाः आरजेडी के जफरुल होडा और उनका मुकाबला होगा बीजेपी के रामनारायण मंडल; बीएसपी के अजित कुमार सिंह; सीपीआई(एमएल) लिबरेशन की रेणु कुमारी समेत अन्य उम्मीदवारों से।

मुंगेरः आरजेडी के विजय कुमार ‘विजय’ और उनका मुकाबला होगा बीजेपी के प्रणव कुमार; बीएसपी की कमलेश्वरी मंडल; समता पार्टी के नचिकेता, एनसीपी के सैयद मोहम्मद जावेद समेत अन्य उम्मीदवारों से।

लखीसरायः जेडी(यू) के रामानंद मंडल और उनका मुकाबला होगा बीजेपी के विजय कुमार सिन्हा; सीपीआई(एम) के मोती सॉ; बीएसपी के मनोज कुमार; सपा के रामाशीष कुमार; शिवसेना के राम पुकार मंडल; लोक दल के रविकार कुमार समेत अन्य उम्मीदवारों से।

शेखपुराः जेडी(यू) के रणधीर कुमार सोनी और उनका मुकाबला होगा सपा के विजय कुमार यादव; हम के नरेश सॉ; बीएसपी के बालेश्वर पंडित; सीपीआई के कृष्ण नंदन यादव समेत अन्य उम्मीदवारों से।

नवादाः आरजेडी के राजबल्लभ प्रसाद और उनका मुकाबला होगा बीएसपी के राम जतन यादव; आरएलएसपी के इंद्रदेव प्रसाद; शिव सेना के रणजीत कुमार; सीपीआई(एमएल) लिबरेशन के सावित्री देवी समेत अन्य उम्मीदवारों से।

जमुईः बीजेपी के अजय प्रताप और उनका मुकाबला होगा आरजेडी के विजय प्रकाश; सपा के मोहम्मद अब्दुल बाकी; बीएसपी के प्रमोद कुमार मंडल; सीपीआई के रुपेश कुमार सिंह समेत अन्य उम्मीदवारों से।

आरएलएसपी ने जारी किया अपना चुनाव घोषणा पत्र

पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कल एक सार्वजनिक समारोह में अपनी पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी का पूरा ध्यान लड़कियों की पढ़ाई, किसानों और युवाओं के कल्याण पर है। पार्टी की योजना पटना का नाम बदलकर पाटलिपुत्र और पटना यूनिवर्सिटी का नाम गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी करने की है।

सरकारी स्कूलों में पढ़ रही लड़कियों और राज्य के बाहर उच्च अध्ययन करने की इच्छा रखने वाली लड़कियों की पूरी फीस राज्य सरकार उठाएगी। इतना ही नहीं सावित्री बाई फुले योजना के तहत लड़कियों को घर लौटने के लिए साल में एक बार हवाई टिकट भी दिया जाएगा। सभी सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में बदला जाएगा। छात्रों को 2 प्रतिशत ब्याज दर पर एजुकेशन लोन मिलेगा। ग्रामीण इलाकों में स्कूल, कॉलेज, तकनीकी संस्थान खोले जाएंगे। शिक्षकों के खाली पदों को भरा जाएगा। शिक्षकों की शिकायतों को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा।

किसानों के लिए, उनकी जरूरतों का ध्यान रखने के लिए अलग से बजट तैयार होगा। छह महीने के अंदर फसल खराब होने के मसलों से निपटने के लिए अलग विभाग बनाया जाएगा। किसानों को खास तौर पर ज्यादा पैदावार वाले बीज और उर्वरक दिए जाएंगे। इसके अलावा सिंचाई की बेहतर सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। सहजानंद सरस्वती किसान पर्यटन योजना के तहत किसानों को अन्य राज्यों का दौरा कराया जाएगा, ताकि वे फसलों के अलगअलग मॉडल्स और तकनीकों के बारे में जानकारी बढ़ा सके। जगदेव प्रसाद खाद्यान्न बैंक बनाया जाएगा, ताकि किसान अपनी पैदावार को संग्रह कर सके और अच्छी कीमतें मिलने पर उसे बेचकर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सके। मनरेगा के तहत भूमिहीन मजदूरों को किसानों के साथ रोजगार के मौके उपलब्ध कराए जाएंगे।

बेरोजगार युवाओं के लिए, जॉर्ज फर्नांडीज युवा मिशन शुरू किया जाएगा। इससे युवाओं को नौकरियां तलाशने में मदद की जाएगी। मोबाइल ट्रेनिंग स्कूल ग्रामीण इलाकों में प्रशिक्षण के लिए शुरू किए जाएंगे। हस्तशिल्प और हस्तकला का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अन्य वादों में महिला कल्याण, फास्ट ट्रैक अदालतें, स्वास्थ्य सुविधाएं और खेलों को बढ़ावा देना शामिल है।

पूजा की वजह से बढ़ सकता है वोटिंग प्रतिशत

काम की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करने वाले मजदूरों और कर्मचारियों की संख्या के लिहाज से बिहार सबसे बड़े राज्यों में से एक है। आम तौर पर पूजा के दौरान सभी घर लौटते हैं। खासकर छठ उत्सव के दौरान। लेकिन इस बार छठ पूजा (15-18 नवंबर) से ठीक पहले चुनाव भी हैं। ऐसे में लोग वोट करने के लिए जल्दी घर लौट सकते हैं। यह मतदान प्रक्रिया के लिए अच्छा है क्योंकि इससे वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ सकता है। यह काफी महत्व रखता है क्योंकि पलायन करने वाले मजदूरों की संख्या काफी ज्यादा है और अन्य वर्षों में वे वोटिंग के लिए घर नहीं लौट पाते थे।

बिहार के लोग अन्य राज्यों के मुकाबले अपने मताधिकार को लेकर ज्यादा जागरुक है और पलायन करने वाले मजदूर भी अपने घर की परिस्थितियों के बारे में बराबर जानकारी रखते हैं। इस साल यह संख्या बड़ा अंतर पैदा कर सकती है क्योंकि ज्यादातर चुनावपूर्व सर्वेक्षणों ने करीबी मुकाबलों की भविष्यवाणी की है।