Home / / रोहित खंडेलवाल ने जीता मिस्टर वर्ल्ड 2016 खिताब

रोहित खंडेलवाल ने जीता मिस्टर वर्ल्ड 2016 खिताब

July 25, 2016


रोहित खंडेलवाल - भारत के पहले मिस्टर वर्ल्ड 2016

रोहित खंडेलवाल – भारत के पहले मिस्टर वर्ल्ड 2016


भारत के रोहित खंडेलवाल ने हाल ही में ब्रिटेन में आयोजित पुरुषों की सौंदर्य प्रतियोगिता मिस्टर वर्ल्ड
2016 का खिताब हासिल किया। वह भारत में पहले से ही एक सुपरिचित अभिनेता, मॉडल और टीवी सेलिब्रिटी हैं। इस बात में कतई संदेह नहीं है कि विश्वस्तरीय खिताब जीतने के बाद उनके लिए अवसर और बढ़ जाएंगे। यह खिताब जीतने वाले वह न केवल पहले भारतीय हैं, बल्कि पहले एशियाई भी हैं। यह प्रतियोगिता 19 जुलाई को साउथपोर्ट में द प्रोमेनेड स्थित साउथपोर्ट थिएटर और कन्वेंशन सेंटर, फ्लोरल हॉल में आयोजित की गई थी। खंडेलवाल को पुरस्कार राशि के तौर पर 50 हजार डॉलर का नगद पुरस्कार भी मिला। इस प्रतियोगिता में दुनियाभर के 47 प्रतिस्पर्धियों ने भाग लिया। 26 वर्षीय सेलिब्रिटी खंडेलवाल ने प्रतियोगिता के दौरान वर्ल्ड मल्टीमीडिया अवार्ड, मॉबस्टार पीपुल्स चॉइस अवार्ड, वर्ल्ड टैलेंट जैसे अन्य सबटाइल्स के लिए भी जोर आजमाइश की।

प्रतियोगिता के लिए चयन प्रक्रिया

प्रतियोगिता के लिए प्रतिस्पर्धियों का चयन दुनियाभर से आए हजारों आवेदनों के आधार पर किया गया। ग्रांड फिनाले के लिए प्रतिस्पर्धियों का चुनाव एक साल तक चले छोटेबड़े कार्यक्रमों के माध्यम से किया गया। फिनाले से पहले, प्रतिस्पर्धियों ने कई छोटीबड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने कौशल और हुनर के साथ ही अपनी योग्यता का परिचय दिया। मुख्य समारोह से पहले 12 दिन तक चुनौतीपूर्ण स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। सभी प्रतिस्पर्धियों ने इस दौरान फैशन एंड स्टाइल, स्पोर्ट्स चैलेंज, एक्स्ट्रीम चैलेंज, टेलेंट कम्पीटिशन और मल्टीमीडिया अवार्ड जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में और क्याक्या था?

जिस तरह महिलाओं की मिस वर्ल्ड कम्पीटिशन होती है, मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता में भी उसी तरह की कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इसका उद्देश्य था, ऐसे व्यक्ति की तलाश जिसे हर महिला चाहे। प्रतिस्पर्धियों को जजों की प्रतिष्ठित समिति और लाइव ऑडियंस के सामने अपना कौशल दिखाना था और धरती के सबसे आकर्षक व्यक्ति के तौर पर खुद को साबित करना था। इस साल इस प्रतियोगिता की मेजबानी फिलीपींस की मिस वर्ल्ड 2013 मेगन यंग, पूर्व मिस्टर इंग्लैंड और वर्तमान में प्रोफेशनल सिंगर जॉर्डन विलियम्स के साथ ही 2012 में मिस्टर कनाड़ा का खिताब जीतने वाले फ्रेंकी सीना ने की।

यह समारोह महत्वपूर्ण क्यों था?

जैसा कि अपनी जीत के बाद खंडेलवाल ने कहा, मिस्टर वर्ल्ड एक प्लेटफार्म है। इसके जरिए दुनियाभर के युवाओं को अधिकार संपन्न और ताकतवर बनाने का लक्ष्य है। इस प्रतियोगिता में विविध सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से आए प्रतिस्पर्धियों ने एक मंच पर आकर दुनिया को बेहतर दिशा देने के लिए काम किया। निश्चित तौर पर यह एक बेहतरीन अनुभव रहा।

खंडेलवाल के बारे में

खंडेलवाल ने 2014 में यह पुरस्कार जीतने वाले निकलस पीडरसन से यह अवार्ड हासिल किया। वह ऑरोरा डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएट हैं। वह हैदराबाद के रहने वाले हैं। एक्टिंग शुरू करने से पहले स्पाइस जेट में कर्मचारी थे। इसके बाद उन्होंने डेल कम्प्यूटर्स में टेक सपोर्ट असिस्टेंट के तौर पर भी काम किया। उन्होंने एमबीए की डिग्री लेने की भी सोची थी। उन्होंने भारत में कई लोकप्रिय टीवी सीरीज में भी काम किया है, जैसेप्यार तुने क्या किया में श्रीधर की भूमिका निभाई और ये है आशिकी में वीर का किरदार। वह करीना कपूर के साथ एक विज्ञापन में भी नजर आए हैं, जो उनका पसंदीदा विज्ञापन है। वह एमटीवी पर मिलियन डॉलर गर्ल्स और बिग एफ जैसे शो में भी नजर आए हैं। इसके अलावा चैनल वी पर भी उन्होंने अपना जलवा बिखेरा है।

जहां तक पुरुषों की सौंदर्य प्रतियोगिताओं का सवाल है, खंडेलवाल का यह पहला खिताब नहीं है। इससे पहले उन्होंने 2015 में प्रोवोग पर्सनल केयर मिस्टर इंडिया वर्ल्ड इवेंट में जीत हासिल की थी। इसी की बदौलत मिस्टर वर्ल्ड टाइटल के लिए वैश्विक प्लेटफार्म पर जाने का रास्ता उनके लिए खुला था। उनका कहना है कि जिन प्रतियोगिताओं में उन्होंने हिस्सा लिया, उनमें मिस्टर एक्टिव एक्स्ट्रीम चैलेंज सबसे मुश्किल रहा।

उन्होंने प्रोवोग पर्नसल केयर बेस्ट एक्टर और स्टेऑन मिस्टर एक्टिव सबकम्पीटिशन भी जीते। इसे उनकी योग्यता और क्षमताओं का सबूत बता सकते हैं। खंडेलवाल की तुलना ऋतिक रोशन और रणवीर सिंह जैसे बॉलीवुड सितारों से की जा रही है, जो यह साबित करता है कि उन्होंने अपने देश में भी एक अलग पहचान कायम की है। जो निश्चित तौर पर उनके लिए आने वाले समय में मददगार साबित होगी।

इस जीत के खंडेलवाल के लिए क्या मायने हैं?

पुरुषों की सौंदर्य प्रतियोगिता में दुनियाभर के खूबसूरत पुरुषों ने हिस्सा लिया और उनमें भी जीत हासिल करना अपने आप में खास अनुभव है। यह खंडेलवाल की कड़ी मेहनत और प्रतियोगिता के लिए की गई उनकी तैयारी को दिखाता है। कई लोग तो इतना धीरज ही नहीं रख पाते और आधे रास्ते में ही प्रतियोगिता में हार मान लेते हैं। यह खंडेलवाल की मानसिक क्षमता भी दिखाता है कि उन्होंने हार नहीं मानी और आगे बढ़ते रहे। इस पुरस्कार को जीतने वाले पहले एशियाई होने की पहचान भी खंडेलवाल के लिए अपने आप में खास है।

खंडेलवाल अपनी इस बेहतरीन जीत पर कहते हैं कि वे इसे और आगे ले जाना चाहते हैं। भारत लौटकर मुख्य धारा की मीडिया में कुछ बड़ा करना चाहते हैं। टीवी या फिल्म, यह माध्यम उनके लिए कोई बाधा नहीं हैं। छोटी और बड़ी स्क्रीन, दोनों पर ही अच्छा अनुभव रहा है। उनका सपना तो बड़ी स्क्रीन के डायरेक्टर के तौर पर अपना नाम स्थापित करने का है। खंडेलवाल कहते हैं कि वह चुनौतीपूर्ण और सार्थक किरदार निभाना चाहते हैं। साथ ही ऐसी ही फिल्में भी बनाना चाहते हैं। उन्हें उम्मीद है कि एक दिन अच्छी फिक्शन और नॉनफिक्शन फिल्में बनाएंगे।

खंडेलवाल की सफलता में भारत के फैशन जगत के कई परिचित नामों की भी मेहनत निहित हैं। उन्होंने ही खंडेलवाल को इस बड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया। उन्होंने बॉडीहॉलिक्स और क्रोमाके में ट्रेनिंग ली। सबीरा मर्चेंट, सुप्रीत बेदी, जमुना पई, अमित खन्ना, स्वरूप मदारा, रुख्साना ऐसा और डॉ. संदेश मायेकर से अलगअलग व्यक्तित्व से जुड़े पहलुओं का प्रशिक्षण लिया। तैयारी के लिए उन्होंने सर्किट और फुटबॉल ट्रेनिंग भी ली। इससे उन्हें स्टेमिना बढ़ाने में मदद मिली। प्रतिस्पर्धा के दौरान शारीरिक चुनौतियों का सामना भी बखूबी कर सके।

— समुद्रानील